Blogger Website में Responsive Sticky Ad Footer में कैसे लगाये ? Blogger me sticky footer Ads kaise lagayen ?

 

How to Add Adsense Responsive Sticky Ad in Footer, Left and Right on Blogger

दोस्तों के स्वागत है आज की इस पोस्ट आज  मैं आपको बताऊंगा किस तरह से आप Blogger के Footer में कैसे  Sticky Ads लगा सकते हो । दोस्तों  किसी भी blogger  के लिए google adsense एक सपना होता है । वह ये सोचता है कि जब मुझे adsense का approvle मिल जाएगा तब खूब पैसे कमाऊँगा। 

Blogger me sticky footer Ads kaise lagayen

 लेकिन ये सपना इतनी जल्दी पूरा नही होता है क्यों कि ads प्लेसमेंट भी एक कला है । आपको अपने blog में ads कहाँ कहाँ पर शो करने हैं । ये बहुत ही महत्वपूर्ण बात है क्यों कि इसी से blogger को कमाई होती है । 

Sticky Footer Ads क्या है ?


आपने काफी सारे blog  के अंदर sticky  ad देखा होगा या तो आप इसको  Bottom ad भी  कह सकते हो । जब आप blog को खोलते हैं तब सबसे नीचे bottom में आपको जो ads दिखाई देती है। 

 उसे ही sticky footer ads कहते हैं । आप किसी भी पोस्ट को open करो या किसी भी पेज को open करो ये ads वहीं का वहीं रहता है । इसके अंदर जो ads आते हैं वे तो चेंज होते रहेंगे । 


Sticky Footer Ads के फायदे  


इसकी मदद से आपकी blog की कमाई बढ़ जाएगी । तभी आपकी ऐडसेंस की कमाई  डबल हो सकती है। और क्लिक आने की पॉसिबिलिटी बहुत ही ज्यादा हो सकती है । क्योंकि जैसे ही कोई विजिटर आपका blog पर विजिट करेगा तो डायरेक्टली इसकी  नजर sticky ads  के ऊपर जाएगी और ये जो ऐड है वह रिमूव नहीं होगी। 

 जब तक यह दूसरे को रिमूव नहीं करता। मतलब कोई भी पोस्ट ओपन करेगा विजिटर तो इसके सामने एक ऐड शो होती रहेगी। जिससे  इसके ऊपर वह क्लिक कर सकता है। तो इस प्रकार का एड अगर आपको अपने blogger के blog  में ऐड करना है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि sticky footer Ads आप कैसे लगा सकते है। 
 इसमें एक बात ध्यान रखने वाली है कि आपको stikcy ads अपनी blog स्क्रीन के 30% हिस्से तक ही stciky footer ads रखना है । 

Sticky footer ads कैसे लगाएँ ?


इसके लिए आपको नीचे एक HTML कोड मिलेगा उसे आप copy कर लीजिये और Edit HTML सेक्शन में जाकर उसे paste कर दीजिये और theme को save कर दीजिये । आपका sticky ads show होने लगेगा । 




<----Enter Ads Code---->   की जगह पर आप अपने adsens का कोड paste करना हैं । 
इस कोड को आप copy कर लीजिये 
  • अब आप blogger के theme सेक्शन में जाइए 
  •  Edit HTML पर क्लिक कीजिये 
  •  theme section के सबसे नीचे footer मे आपको </body> मिलेगा 
  • </body> से ठीक पहले इस कोड को paste कर दीजिये । 





# दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी लगी इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं क्या आपका ये कोड काम कर रहा या नही मुझे इंतजार रहेगा .....


Post a Comment

0 Comments